केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा है कि 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को 16 मार्च से वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना के कम हुए मामलों के मद्देनजर कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में बच्चों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा है और इसे देखते हुए ही केंद्र सरकार ने यह अहम एलान किया है।