पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर विजेंदर सिंह ने साज़िश की आशंका जताई है। 2008 बीजिंग ओलंपिक के पदक विजेता विजेंदर सिंह ने इस स्थिति को भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश क़रार दिया है। इंडिया टुडे से बातचीत में विजेंदर ने उस फैसले की आलोचना की, जिसने फोगाट को संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करने से रोक दिया।