दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार 17 मार्च को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के नेतृत्व में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में विभिन्न मुस्लिम संगठनों, सामाजिक समूहों और विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने इस बिल को "मुस्लिम विरोधी" और "संविधान के खिलाफ" करार देते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। दूसरी ओर, बीजेपी और हिंदू संगठनों ने इस प्रदर्शन को "वोट बैंक की राजनीति" और "सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश" बताकर इसका विरोध किया।
वक्फ बिल के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन, समर्थन करने वाले भी पहुंचे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

वक्फ बिल के खिलाफ सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें जहां तमाम अल्पसंख्यक संगठनों के लोग शामिल हुए, एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद ओवैसी भी शामिल हुए। हालांकि वक्फ बिल के समर्थन में भी कुछ हिन्दू संगठन पहुंचे लेकिन उनकी तादाद ज्यादा नहीं थी।

वक्फ बिल के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन



















_bill_2025.png&w=3840&q=75)


