loader

संपत्ति के पुनर्वितरण पर सियासी घमासान क्यों? जानिए मुस्लिमों के पास कितना धन

पिछले कुछ दिनों से संपत्ति के पुनर्वितरण का विवाद छाया हुआ है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को की और वह लगातार इसको मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र में संपत्ति के पुनर्वितरण की बात कही है। इसी को लेकर पीएम ने आगे कहा कि वे (कांग्रेस) इस संपत्ति को 'ज़्यादा बच्चे वालों' और 'घुसपैठिए' को बाँटेंगे। पीएम ने तो यहाँ तक कह दिया कि 'ये माताओं, बहनों का मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे।' कांग्रेस ने पीएम के इस बयान को सफेद 'झूठ' कहा है और चुनौती दी है कि वह कांग्रेस के घोषणापत्र में कही बातों से इसे साबित करें।

बीजेपी और कांग्रेस में इस सियासी घमासान के बीच सवाल उठता है कि आख़िर संपत्ति के पुनर्वितरण की बात क्यों उठ रही है? क्या विभिन्न वर्गों और समुदायों में धन का असमान वितरण है? हालाँकि, देश में विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के स्वामित्व वाले सोने सहित धन और संपत्ति पर कोई हालिया विस्तृत या विशिष्ट डेटा उपलब्ध नहीं है। इस मामले में कई रिपोर्टों के आधार पर अध्ययन किया गया है और इसी पर एक रिपोर्ट आई है।

ताज़ा ख़बरें

इस मामले में कुछ डेटा आईसीएसएसआर-मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान- भारतीय दलित अध्ययन संस्थान द्वारा 2020 में प्रकाशित 'भारत में धन स्वामित्व में अंतर समूह असमानता पर अध्ययन रिपोर्ट' में उपलब्ध हैं।

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय यानी एनएसएसओ और भारतीय आर्थिक जनगणना द्वारा किए गए अखिल भारतीय ऋण और निवेश सर्वेक्षण के डेटा से तैयार की गई रिपोर्ट में पाया गया कि अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और मुसलमानों के बीच संपत्ति का स्वामित्व सबसे कम था। इंडियन एक्सप्रेस ने इस रिपोर्ट पर एक ख़बर छापी है।

रिपोर्ट के आँकड़ों के अनुसार, हिंदू उच्च जातियों के पास देश की कुल संपत्ति का लगभग 41% हिस्सा है, इसके बाद हिंदू ओबीसी (31%) का स्थान है। मुसलमानों, एससी और एसटी के पास क्रमशः 8%, 7.3% और 3.7% संपत्ति है।
देश से और ख़बरें

भारत में कुल परिवारों में हिंदू उच्च जातियों की हिस्सेदारी (22.2%) की तुलना में उनकी संपत्ति में हिस्सेदारी अनुपातिक रूप से अधिक थी। यह संख्या हिंदू ओबीसी के लिए 35.8%, मुसलमानों के लिए 12.1%, एससी के लिए 17.9% और एसटी के लिए 9.1% थी।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि हिंदू उच्च जातियों के स्वामित्व वाली संपत्ति का कुल मूल्य 1,46,394 अरब रुपये है, जो एसटी के स्वामित्व वाली संपत्ति (13,268 अरब रुपये) का लगभग 11 गुना है। मुसलमानों के पास अनुमानत: 28,707 अरब रुपये की संपत्ति थी।

अंग्रेजी अख़बार ने अध्ययन के हवाले से ख़बर दी है कि प्रति परिवार संपत्ति का औसत स्वामित्व 15.04 लाख रुपये था। लेकिन विभिन्न सामाजिक समूहों के बीच काफ़ी ज़्यादा भिन्नताएँ थीं।

सम्बंधित खबरें

औसत घरेलू संपत्ति हिंदू उच्च जातियों में सबसे अधिक (27.73 लाख रुपये) थी, उसके बाद हिंदू ओबीसी की संपत्ति (12.96 लाख रुपये) थी। रिपोर्ट में पाया गया कि मुस्लिम परिवारों की औसत संपत्ति (9.95 लाख रुपये), एसटी (6.13 लाख रुपये) और एससी (6.12 लाख रुपये) परिवारों की तुलना में अधिक थी।

अध्ययन के अनुसार, हिंदू ओबीसी के पास सोने का सबसे बड़ा हिस्सा (39.1%) था। उसके बाद हिंदू उच्च जातियों (31.3%) का स्थान था। मुसलमानों की हिस्सेदारी 9.2% है, जो केवल एसटी (3.4%) से अधिक है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें