शिमोगा के कॉलेज में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज उस जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, जहां कल एबीवीपी समर्थकों ने भगवा झंडा फहराया था। दूसरी तरफ अब पुलिस और बीजेपी नेताओं ने यह कहना शुरू कर दिया है कि उस जगह पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं था तो एबीवीपी वालों ने भगवा ध्वज फहरा दिया था। 


कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के बीच आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के लोगों ने कल शिमोगा के कॉलेज में भगवा झंडा फहराकर तनाव को बढ़ा दिया था। इस विवाद की बीजेपी या किसी अन्य दल ने राष्ट्रीय स्तर पर विरोध नहीं किया। लेकिन आज डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई।