नमस्कार जी! जैसा कि आप जानते हैं 28 तारीख़ को दिल्ली में नयी संसद भवन के सामने हम महिला सम्मान महापंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं। इस महापंचायत में शामिल होने आ रहे सभी लोग इस वीडियो में बताई बातों का ध्यान रखें। हर हाल में शांति बनाए रखें और इस महापंचायत को सफल बनाएँ।🙏 pic.twitter.com/HlczpGiXvj
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 27, 2023
महिला महापंचायत रोकने की पूरी तैयारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में संघर्ष की आशंका है। दिल्ली पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि जब तक नए संसद भवन में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम चलेगा, किसी भी प्रदर्शनकारी को फटकने नहीं दिया जाएगा। उधर पंजाब-हरियाणा से महिला जत्थेबंदियां दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। बॉर्डर पर पुलिस तैनात है। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने बताया कि रविवार को महापंचायत के लिए जंतर मंतर से सुबह 11.30 बजे कूच होगा।

नए संसद भवन के कई फोटो