यूरोज़ोन के लिए बेहद बुरी ख़बर है। इस वर्ष की शुरुआत में ही यूरोज़ोन तकनीकी तौर पर आर्थिक मंदी में चला गया है। यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी के गुरुवार को आए आँकड़ों से इसकी पुष्टि हुई।
तकनीकी तौर पर आर्थिक मंदी में यूरोज़ोन, अब क्या होगा असर
- अर्थतंत्र
- |
- 9 Jun, 2023
पिछले कुछ महीनों से जिस तरह से आर्थिक मंदी के आने की संभावना और फिर उस संकट से उबर जाने की उम्मीद जताई गई थी, इसी बीच अब यूरोज़ोन के आर्थिक मंदी में जाने की रिपोर्ट आ गई है। जानें यूरोज़ोन का स्वास्थ्य कैसा है।

यूरोस्टेट ने 2022 की अंतिम तिमाही में 0 प्रतिशत वृद्धि और 2023 की पहली तिमाही में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान पहले लगाया था। लेकिन इन आँकड़ों को घटाकर अब दोनों अवधियों के लिए 0.1 प्रतिशत का सिकुड़न कर दिया है। इसका मतलब है कि नेगेटिव विकास दर की वजह से वहाँ की अर्थव्यवस्था इतनी सिकुड़ी है। यदि सकल घरेलू उत्पाद में लगातार दो तिमाहियों में गिरावट नकारात्मक विकास दर हो यानी अर्थव्यवस्था सिकुड़े तो तकनीकी मंदी मान ली जाती है।