loader

महंगाई से कराहते लोगों पर एक और बोझ, रसोई गैस 25.50 रुपये महंगी

कंगाली में आटा गीला। महंगाई के बीच आम लोगों की यही हालत हो गई लगती है। खाने का तेल महंगा होने के बाद अब रसोई की सबसे अहम चीजों में से एक रसोई गैस के दाम बढ़ गए हैं। ग़ैर अनुदानित गैस की क़ीमत 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई है। डीजल-पेट्रोल के रिकॉर्ड दाम को तो लोग पहले से ही चुका रहे हैं। अभी क़रीब एक पखवाड़े पहले ही रिपोर्ट आई थी कि मई में थोक महंगाई दर रिकॉर्ड 12.94 फ़ीसदी पर पहुँच गई है। महंगाई की ऐसी हालत तब है जब कोरोना संकट के बीच लोगों की आमदनी घटने और नौकरियाँ ख़त्म होने की ख़बरें हैं।

अब रसोई गैस के दाम बढ़ने का सीधा असर आम आदमी के रसोई पर पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि हाल के दिनों में इसकी क़ीमतें काफ़ी ज़्यादा बढ़ाई गई हैं। एक जुलाई से 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 25.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली और मुंबई में इसकी क़ीमतें 834.50 रुपये हो गई हैं। इसकी सबसे ज़्यादा क़ीमत चेन्नई में 850.50 रुपये है।

ताज़ा ख़बरें

बता दें कि रसोई गैस के दाम पिछले छह महीने में 140 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े हैं। व्यावसायिक सिलेंडर पर 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 

रसोई की एक और अहम चीज खाने के तेल के भाव में भी कम आग नहीं लगी हुई है। पिछले कुछ महीनों में तो इन तेलों की महंगाई में बहुत तेज़ हुई है। सरसों के तेल ने तो डबल सेंचुरी मार दी है। सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ मूंगफली का तेल 20 फ़ीसदी, सरसों का तेल 44 फ़ीसदी से ज़्यादा, वनस्पति क़रीब 45 फ़ीसदी, सोया तेल क़रीब 53 फ़ीसदी, सूरजमुखी का तेल 56 फ़ीसदी और पाम ऑयल क़रीब 54.5 फ़ीसदी महंगा हुआ। ये आँकड़े 28 मई 2020 से 28 मई 2021 के बीच का हाल बताते हैं।

खाने की इन चीजों के महंगे होते जाने के बीच डीजल-पेट्रोल की क़ीमतें भी आसमान छू रही हैं। मुंबई सहित कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गया है जबकि डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर के क़रीब पहुँच गए हैं। 

कोरोना महामारी के बीच आर्थिक मोर्चे पर संकट का सामना कर रही मोदी सरकार के सामने महँगाई बेकाबू होने का संकट है। जून में ही रिपोर्ट आई कि मई में थोक महंगाई दर रिकॉर्ड 12.94 फ़ीसदी पर पहुँच गई।

इसका साफ़ मतलब यह है कि थोक में सामान महंगा होने पर ख़ुदरा में लोगों पर इसका बोझ पड़ेगा और सामान खरीदना आम लोगों के लिए पहुँच से बाहर होता जाएगा। इसका खामियाजा आख़िरकार राजनीतिक तौर पर मोदी सरकार को भी भुगतना पड़ेगा।

lpg gas cylinder price hiked by 25.50 rupees  - Satya Hindi

थोक महंगाई बढ़ने का कारण मुख्य तौर पर कच्चे तेल और निर्मित सामानों के दाम में बढ़ोतरी है। थोक महंगाई के आँकड़े जारी करने के दौरान वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर मई 2021 में पिछले साल मई के मुक़ाबले बढ़कर 12.94 प्रतिशत हो गई। यह दर मई 2020 में ऋणात्मक 3.37 प्रतिशत थी।' मई महीने में ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति सबसे ज़्यादा बढ़ी और यह बढ़कर 37.61 प्रतिशत हो गई। 

अर्थतंत्र से और ख़बरें

महंगाई के ये हालात तब हैं जब कोरोना संकट के बीच आम लोग भी ख़राब आर्थिक हालात से जूझ रहे हैं। हाल ही सीएमआईई की रिपोर्ट आई थी कि कोरोना के कारण क़रीब एक करोड़ लोगों की नौकरियाँ चली गई हैं और 97 फ़ीसदी लोगों की कमाई घट गई है। ऐसे में जब घर का ख़र्च चलाना ही मुश्किल हो रहा हो और हर चीज की क़ीमतें महंगी होती जा रही हों तो इसे कंगाली में आटा गीला होना नहीं तो और क्या कहेंगे!

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें