भारतीय रिजर्व बैंक ने आज उन बीजेपी नेताओं के दावों को ध्वस्त कर दिया जिसमें वे दावे कर रहे थे कि महंगाई है ही नहीं। केंद्रीय बैंक के प्रमुख शक्तिकांत दास ने कहा है कि मुद्रास्फीति चरम पर है। उन्होंने कहा कि यह आगे मध्यम होगी, लेकिन मौजूदा स्थिति में यह अस्वीकार्य रूप से उच्च स्तर पर है।
महंगाई अस्वीकार्य रूप से उच्च स्तर पर: RBI गवर्नर
- अर्थतंत्र
- |
- 5 Aug, 2022
संसद में दो दिन पहले ही बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने दावे के साथ कहा था कि महंगाई कहीं पर भी है ही नहीं। तो क्या सच में ऐसा है? आरबीआई गर्वनर क्या मानते हैं?

आरबीआई गवर्नर का यह बयान तब आया है जब वह देश की मौद्रिक नीति की घोषणा कर रहे थे। आरबीआई ने आज एक बार फिर से रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया है। पिछले कुछ महीनों के अंदर रेपो रेट में यह तीसरी बढ़ोतरी है। बता दें कि आरबीआई जिस रेट पर दूसरे बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहा जाता है। रेपो रेट कम होने का मतलब होता है कि बैंक से मिलने वाले सभी तरह के लोन सस्ते हो जाते हैं जबकि रेपो रेट ज्यादा होने का मतलब है कि लोन चुकाने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।