जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों ने रविवार को दो बिहारी मजदूरों की हत्या कर दी। एक मजदूर घायल हो गया।
जम्मू-कश्मीर में आम नागरिक फिर निशाने पर, दो बिहारी मजदूरों की हत्या
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 18 Oct, 2021
जम्मू-कश्मीर में बिहार से आए दो मजदूरों को गोली मार दी गई, एक घायल है। क्या आतंकवादी बाहरी लोगों को घाटी से भगाना चाहते हैं?

यह वारदात कुलगाम के विनपोह में हुई है।
मारे गए बिहारी मजदूरों की पहचान राजा ऋषिदेव और जोगिन्द्र ऋषिदेव के रूप में की गई है। वहीं घायल आदमी की पहचान चुनचुन ऋषिदेव के तौर पर हुई है।