जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 8 घंटे के भीतर दो बम धमाके हुए हैं। पहला धमाका बुधवार रात को 10:30 बजे के आसपास एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी बस में हुआ जबकि दूसरा धमाका सुबह 6 बजे उधमपुर के बस अड्डे में खड़ी एक बस में हुआ। इन धमाकों में 2 लोग जख्मी हुए हैं।
जम्मू: उधमपुर में 8 घंटे के अंदर दो बम धमाके, दो लोग घायल
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Sep, 2022
धमाकों के बाद से ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के जवान मौके पर मौजूद हैं और धमाके को अंजाम देने वालों की खोजबीन की जा रही है।

जम्मू-जोन के एडिशनल डीजीपी मुकेश सिंह ने कहा है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि इन बम धमाकों में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है। धमाकों के बाद से ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के जवान मौके पर मौजूद हैं और धमाके को अंजाम देने वालों की खोजबीन की जा रही है।