जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक शीर्ष अफ़सर ने कश्मीर में हालात ख़राब होने के विदेशी मीडिया के दावे को ग़लत बताया है। शीर्ष पुलिस अफ़सर इम्तियाज़ हुसैन ने ऐसे लोगों की निंदा की है जो घाटी में लोगों के मारे जाने की झूठी ख़बरें फैला रहे हैं। बता दें कि केंद्र और राज्य प्रशासन के दावों के उलट कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने कहा था कि घाटी में प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के बाद श्रीनगर सहित कुछ इलाक़ों में लोग सड़कों पर उतरे हैं और उन्होंने प्रदर्शन भी किये हैं।
पहले केंद्र सरकार ने भी इन ख़बरों को नकारा था लेकिन बाद में सरकार ने माना कि छिटपुट घटनाएँ हुई हैं। बता दें कि अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से ही राज्य के कई इलाक़ों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है। लेकिन हुसैन ने विदेशी मीडिया के दावों को पूरी तरह नकारते हुए कहा है कि कश्मीर में कोई प्रतिबंध नहीं है।
कश्मीर पर प्रोपेगेंडा फैला रहा विदेशी मीडिया, पूरी आज़ादी: पुलिस अफ़सर
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 28 Aug, 2019
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक शीर्ष अफ़सर ने कश्मीर में हालात ख़राब होने के विदेशी मीडिया के दावे को ग़लत बताया है।
