आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मियों ने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में तलाशी अभियान शुरू किया था। यह हमला 78 दिनों में 11 बड़े हमलों में से एक है।
जम्मू-कश्मीर में 11वां बड़ा हमला, सेना के अधिकारी समेत 4 जवान शहीद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 16 Jul, 2024
जम्मू कश्मीर के डोडा में इस बार आतंकी हमला हुआ। डोडा जम्मू संभाग के उन घने जंगलों वाले पहाड़ी जिलों में से एक है, जहां माना जाता है कि आतंकवादी हिट-एंड-रन रणनीति पर काम कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के बाद शांति बहाली का दावा मोदी सरकार ने किया था। इसके बाद जम्मू कश्मीर को तीन हिस्सों में बांटा गया। लेकिन सरकार का एक भी कदम कश्मीर में शांति नहीं ला पा रहा है।

- Jammu Kashmir Terror Attacks
- Jammu Kashmir Encounter
- Jammu Kashmir Security