loader
प्रतीकात्मक तस्वीर।

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 लश्कर आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीमर पुलिस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर पुलिस और सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इसने घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान गुरुवार को लश्कर के पांच आतंकवादी मार गिराए।

मुठभेड़ गुरुवार को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में हुई। पुलिस का कहना है कि शुरुआती गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए और इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन और आतंकवादी मारे गए। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे। खोजी अभियान अभी भी जारी है। 

पिछले महीने भी एलओसी के पास मुठभेड़ हुई थी। जम्मू कश्मीर के उरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। वह मुठभेड़ बारामूला के उरी और हथलंगा इलाके में नियंत्रण रेखा के पास हुई थी। माना गया था कि आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में ऑपरेशन में भारतीय सेना और बारामूला पुलिस शामिल थी। पिछले महीने की उस कार्रवाई से दो दिन पहले भी दो आतंकवादी मारे गए थे। 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था और गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया था।

ताज़ा ख़बरें

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि एलओसी के पार 16 आतंकवादी लॉन्चिंग पैड अभी भी चालू हैं और पाकिस्तान से आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है।

एक दिन पहले ही यानी बुधवार को श्रीनगर स्थित 15 कोर के मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक में कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों की भूमिका बड़े चर्चा बिंदुओं में से एक थी।

जम्मू-कश्मीर से और ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा, 'विदेशी आतंकवादियों की संख्या फिर से बढ़ गई है क्योंकि स्थानीय भर्तियां काफी कम हो गई हैं।'

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल केंद्र शासित प्रदेश में मारे गए 46 आतंकवादियों में से 37 पाकिस्तानी थे और केवल नौ स्थानीय थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के 33 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि मारे गए विदेशी आतंकवादियों की संख्या स्थानीय आतंकवादियों से चार गुना अधिक है। गृह मंत्रालय का कहना है कि घाटी में इस समय करीब 130 आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें से आधे विदेशी आतंकवादी हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें