जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग में स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर में रविवार को पूजा की थी। लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई ने इस पर आपत्ति जताई है। एएसआई ने अनंतनाग के जिला प्रशासन से कहा है कि यह नियमों का उल्लंघन है। हालांकि एएसआई की ओर से इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।