जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की पहली बरसी से दो दिन पहले कश्मीर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि ऐसी सूचना है कि अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थित समूह 5 अगस्त के दिन को काला दिन के रूप में मनाने की योजना बना रहे हैं।
पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने से पहले भी केंद्र सरकार ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया था और इसके बाद राज्य को दो भागों में बांट दिया था।

आदेश में कहा गया है, ‘ऐसे वक्त में प्रदर्शनों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस तरह के इनपुट हैं कि हिंसक प्रदर्शन हो सकते हैं, जिससे जान-माल को ख़तरा पैदा हो सकता है।’
आदेश के मुताबिक़, इसलिए मंगलवार और बुधवार को कश्मीर घाटी में कर्फ़्यू रहेगा लेकिन ज़रूरी सेवाओं की आपूर्ति में लगे लोगों को आने-जाने की आज़ादी होगी।