जम्मू-कश्मीर के हालात पर केंद्र सरकार पैनी निगाह रखे हुए है और सोमवार दोपहर को इस मसले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक बेहद अहम बैठक हुई है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने राज्य के ताज़ा हालात पर चर्चा की है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से ही अजीत डोभाल घाटी में रुके हुए थे और लगातार वहाँ के हालात का जायजा ले रहे थे।


सरकार का दावा है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं और वहाँ पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक ख़बर के मुताबिक़, रविवार को श्रीनगर के कई इलाक़ों में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं हैं, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। इसके बाद इंटरनेट और फ़ोन सेवाओं पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसा अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए किया गया। बता दें कि इससे पहले शनिवार को जम्मू के कई इलाकों में मोबाइल फ़ोन सेवा और इंटरनेट को चालू कर दिया गया था।