प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक ट्वीट से बवाल मच गया। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की स्थिति पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की तो सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी पर ट्वीट से तंज कसा था। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात की, बेहतर होता कि वह काम की बात सुनते भी'।