कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वायरस के 3338 मरीज़ कहाँ चले गए, पता ही नहीं चल रहा है। ये वो मरीज़ हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण की जाँच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब अधिकारी इन मरीज़ों को ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं। कर्नाटक उन राज्यों में से है एक है जहाँ कोरोना वायरस के मामले सबसे ज़्यादा बढ़ रहे हैं।
कर्नाटक में अब तक 90 हज़ार 942 संक्रमण के मामले आए हैं और 1796 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की इस संख्या में से क़रीब आधे बेंगलुरु शहर में ही हैं।




























.jpeg&w=3840&q=75)