loader
फाइल फोटो

हिजाब पर से प्रतिबंध हटाने की सीएम सिद्धारमैया की घोषणा के बाद फिर बढ़ा विवाद

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है। शुक्रवार को ही सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा था कि हम हिजाब पर लगा प्रतिबंध वापस लेंगे। कर्नाटक में अब हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हिजाब पहनकर बाहर जा सकती हैं। इस संबंध में अधिकारियों से आदेश वापस लेने के निर्देश दे दिए हैं। 

उन्होंने कहा था कि पोशाक और भोजन का चुनाव आपकी पसंद है। मैं तुम्हें क्यों रोकूँ? जो चाहे पहनो। जो चाहो खाओ। मैं जो चाहूं मैं खाऊंगा, तुम जो चाहो तुम खाओ। मैं धोती पहनता हूं, तुम पैंट शर्ट पहनते हो तो इसमें ग़लत क्या है? उन्होंने कहा था कि वोट के लिए इस मुद्दें पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। 
उनके इस फैसले के बाद कर्नाटक में हिजाब विवाद पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा और उसके समर्थकों द्वारा काफी विरोध किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर कहा है कि कांग्रेस पूरे देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है। 
वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने भी इस मामले में कांग्रेस पर वार किया है। उन्होंने कहा है कि यह समुदाय विशेष को खुश करने के लिए लिया गया फैसला है। सरकार को जल्द ये फैसला वापस लेना चाहिए। 

  

इस पर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा है कि कम से कम शिक्षण संस्थानों को गंदी राजनीति से बचाएं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद बढ़ने के बाद अब कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने एक सवाल के जवाब में बयान दिया था। अभी हमने हिजाब पर प्रतिबंध नहीं हटाया है, अभी हम बस प्रतिबंध को हटाने की सोच रहे हैं।
कर्नाटक से और खबरें

दुबारा फिर क्यों हुआ विवाद 

राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि हिजाब पर दुबारा विवाद इसलिए शुरू हुआ है क्योंकि कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने इसपर से प्रतिबंध हटाने की बात कह दी है। यह भाजपा की राजनीति के लिए सटीक मुद्दा है। भाजपा अक्सर ही हिंदू-मुस्लिम से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाती रही है। 
कर्नाटक में जब उसकी सरकार थी तब उसने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाया था। भाजपा को उम्मीद थी कि इस पर विवाद बढ़ने और प्रतिबंध लगाने के बाद उसे चुनाव में फायदा होगा। भाजपा को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भले ही इससे कोई फायदा नहीं हुआ है लेकिन इससे उसके समर्थकों में खुशी फैली थी। 
अब शैक्षणिक संस्थाओं में हिजाब पर लगा प्रतिबंध हटाने की राज्य सरकार की घोषणा से उसे लगता है यह उसकी राजनीति के हिसाब से जरूरी मुद्दा है। भाजपा को भरोसा है कि हिजाब विवाद को तूल देने आगामी लोकसभा चुनाव में उसे फायदा मिलेगा। यही कारण है कि उसके नेता लगातार कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर से प्रतिबंध हटाने का विरोध कर रहे हैं। 
भाजपा ने इस पूरे मामले पर कहा है कि वह हिजाब प्रतिबंध को रद्द करने के किसी भी कदम का विरोध करेगी। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के ऐलान का विरोध करते हुए पार्टी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री शांतिपूर्ण समाज में धर्मांधता का जहर खोलने जा रहे हैं। 
पार्टी के मुताबिक सिद्धारमैया वोट बैंक की राजनीति के लिए इस तरह का फैसला ले रहे हैं। उसने कहा है कि यूनिफॉर्म छात्र-छात्राओं में समानता सुनिश्चित करती है। लेकिन सीएम सिद्धारमैया लोगों को बांटने की कोशिश कर रह रहे हैं। आने वाले दिनों में जनता उन्हें सबक सीखा देगी। 

कांग्रेस के लिए भी हिजाब पर से प्रतिबंध हटाने का मुद्दा राजनीति से जुड़ा है। कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान में ही संकेत दे दिया था कि उसकी सरकार बनने पर वह हिजाब पर से प्रतिबंध हटाएगी। 
मैसुरू में आयोजिक एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि पीएम मोदी का 'सब का साथ, सबका विकास' झूठा है। भाजपा लोगों और समाज को कपड़े, पहनावे और जाति के आधार पर बांट रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें