केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक भाजपा के विवादित वीडियो को हटाने का आदेश सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) को दिया है। इस एनिमेटेड वीडियो में मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण पर जारी विवाद को मुद्दा बनाया गया है लेकिन वीडियो मुस्लिम समुदाय और कांग्रेस को आपत्तिजनक रूप से पेश करता है। चुनाव आयोग ने इस बात पर आपत्ति जताई कि जब कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसे हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन उनके आदेश का पालन नहीं किया गया। जब यह रिपोर्ट लिखी जा रही है तो उस समय भी यह वीडियो एक्स पर मौजूद था। अगर आपको क्लिक करने पर वीडियो नहीं मिलता है तो शायद बाद में एक्स इसे हटा ले।