लोकायुक्त अधिकारियों ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विरुपक्षप्पा दावणगेरे जिले के चन्नागिरी से विधायक हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एक दिन पहले रिश्वत लेते पकड़े गए विधायक के बेटे के घर की तलाशी के बाद लगभग 6 करोड़ रुपये की नकदी मिली है।
घूस लेते बेटा पकड़ा, घर से 6 करोड़ मिले, अब बीजेपी विधायक का इस्तीफा
- कर्नाटक
- |
- 3 Mar, 2023
कर्नाटक में चुनाव से पहले भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा करने वाली बीजेपी को इसी मुद्दे पर झटका लग सकता है। जानिए, कर्नाटक में बीजेपी विधायक के अधिकारी बेटे को क्यों पकड़ा गया।

लोकायुक्त सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बेंगलुरू जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड यानी बीडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य लेखा अधिकारी प्रशांत कुमार को कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड यानी केएसडीएल के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। इस कंपनी का ही मैसूर संदल साबुन ब्रांड है। विधायक विरुपक्षप्पा केएसडीएल के अध्यक्ष थे लेकिन इस कार्रवाई के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।