कर्नाटक में एक के बाद एक शिक्षण संस्थाओं में छात्रों के हिजाब पहनने पर रोक लगाने का मामला सामने आ रहा है। शुक्रवार को फिर से एक अन्य कॉलेज में हिजाब पहनी हुई छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने यह कहते हुए रोक दिया कि कॉलेज में ऐसा नहीं चलेगा। इन छात्राओं के समर्थन में कॉलेज के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया।
कर्नाटक: हिजाब को लेकर दूसरे कॉलेज में भी छात्राओं को रोका, विरोध भी बढ़ा
- कर्नाटक
- |
- 4 Feb, 2022
कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुए कॉलेज में मुसलिम छात्रों के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध और फिर विरोध-प्रदर्शन फैलता जा रहा है। जानिए, दूसरे कॉलेज में भी ऐसा प्रतिबंध लगा तो छात्राओं ने अपने अधिकार को लेकर कैसे प्रदर्शन किए।

शुक्रवार सुबह हिजाब पहने क़रीब 40 विद्यार्थी कर्नाटक के उडुपी ज़िले के एक तटीय शहर कुंडापुर में भंडारकर आर्ट्स एंड साइंस डिग्री कॉलेज के गेट पर खड़ी हो गई, क्योंकि कर्मचारियों ने उन्हें तब तक अंदर जाने से मना कर दिया जब तक कि वे अपना हिजाब सिर से उतार नहीं देतीं।