कर्नाटक में मुसलिम दुकानदारों को एक मंदिर के वार्षिक उत्सव में रेहड़ी-पटरी लगाने से रोकने का मामला सामने आया है। कर्नाटक के उडुपी जिले में स्थित होसा मारगुडी मंदिर के प्रबंधन ने फैसला लिया है कि अन्य धर्मों के लोगों को वह अपनी जमीन पर मंदिर के वार्षिकोत्सव के दौरान व्यवसाय नहीं करने देंगे। 

हालांकि कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अब्दुल अजीम ने कहा है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

इसे लेकर कई जगहों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं। इस मंदिर में हर साल यह उत्सव होता है लेकिन इससे पहले इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई थी। वार्षिक उत्सव में बड़ी संख्या में मुसलिम भी अपनी दुकान लगाते रहे हैं।