मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
सिद्धरमैया ने कहा- “इंसानों के बीच प्यार होना चाहिए लेकिन भाषा और संस्कृति के लिए भी प्यार होना चाहिए। भले ही आप कोई दूसरी भाषा सीखें, आपको अपनी कन्नड़ मातृभाषा नहीं भूलनी चाहिए। कन्नड़ भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त है।“ सिद्धारमैया ने कहा, हम सभी को कन्नड़ को वह सम्मान दिलाने में मदद करने के लिए काम करना होगा जिसकी उसे जरूरत है।
वक्फ की जमीन से किसी को नहीं हटाया जाएगाः कर्नाटक में कथित वक्फ भूमि विवाद के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भरोसा दिया कि किसी भी किसान को उनकी जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा। अगर किसी भी किसान को नोटिस जारी किया गया है, तो नोटिस वापस ले लिया जाएगा।" उन्होंने विजयपुरा, यादगीर और धारवाड़ जिलों में किसानों को भेजे गए नोटिस के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये टिप्पणी की। नोटिसों में दावा किया गया था कि उनकी जमीनें वक्फ बोर्ड की हैं। उन्हें खाली करना होगा।