रूस की गोलाबारी में यूक्रेन के शहर खारकीव में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के शव को लेकर कर्नाटक के बीजेपी विधायक ने बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। बीजेपी विधायक अरविंद बेल्लाड ने कहा है कि विमान में एक डेड बॉडी ज्यादा जगह लेती है और इतनी जगह में तो 8 से 10 लोग आ सकते हैं। अरविंद नवीन के शव को वापस कर्नाटक लाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे