कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल जैसे कट्टर संगठन पर कार्रवाई की बात क्या कही कि वो आज उसे भाजपा के छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने घेर लिया। बजरंग दल के बहाने भाजपा को मतदाताओं के ध्रुवीकरण का बहाना मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने हनुमानजी को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। इससे पहले श्रीराम को भी ऐसे ही ताले में बंद किया गया था।
#WATCH | Today it is my great fortune to bow down to this holy land of Hanuman ji and see the misfortune, today when I have come here, at the same time the Congress party has decided to lock Bajrangbali in its manifesto: PM Modi in Hospet, #Karnataka
— TOI Bengaluru (@TOIBengaluru) May 2, 2023
(ANI) pic.twitter.com/VcKq1QyK4m