केरल में नन से बलात्कार के मामले में अभियुक्त बिशप फ्रैंको मुलक्कल को एक अदालत ने अपराध से बरी कर दिया है। अदालत के फैसले के बाद बिशप ने कहा कि वह इसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हैं। बिशप फ्रैंको भारत के पहले कैथोलिक बिशप थे जिन पर बलात्कार के किसी मामले में जांच चल रही थी।
केरल: नन से बलात्कार मामले में बिशप फ्रैंको दोषमुक्त
- केरल
- |
- 14 Jan, 2022
नन ने आरोप लगाया था कि बिशप फ्रैंको ने 2014 से 2016 के बीच में उसके साथ कई बार बलात्कार किया था। बिशप फ्रैंको ने आरोप को गलत बताया था।

100 दिन तक जांच चलने के बाद अतिरिक्त सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि उसने बिशप फ्रैंको को इस मामले में दोषी नहीं पाया है।
नन ने आरोप लगाया था कि बिशप फ्रैंको ने 2014 से 2016 के बीच में उसके साथ कई बार बलात्कार किया था। बिशप फ्रैंको ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था। इस मामले में विरोध प्रदर्शन हुए थे और ननों ने चर्च, केरल पुलिस और राज्य सरकार से बिशप फ्रैंको के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।