बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गाँधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाख़िल कर दिया है। इससे पहले शाह ने हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें कि पार्टी ने गाँधीनगर से वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का टिकट काट दिया है।
शाह के नामांकन में दिग्गजों के जुटने का क्या मतलब है?
- चुनाव 2019
- |
- 30 Mar, 2019
अमित शाह के नामांकन में दिग्गजों के जमावड़े के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या अमित शाह ने ख़ुद को प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में देखना शुरू कर दिया है?
