कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार को हुई बैठक में राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गाँधी ने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की थी, लेकिन इसे मंजूर नहीं किया गया गया। सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में मिली हार को स्वीकार करती है, लेकिन राहुल गाँधी ही पार्टी अध्यक्ष रहेंगे। ख़बरों के मुताबिक़, राहुल गाँधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि वह पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं और अध्यक्ष पद छोड़ना चाहते हैं।
राहुल गाँधी ने की इस्तीफ़े की पेशकश, नामंजूर
- चुनाव 2019
- |
- 25 May, 2019
कांग्रेस एक बार फिर चुनाव हारी है और इस बार वह 2014 में मिली सीटों में सिर्फ़ 8 सीटों का ही इज़ाफ़ा कर पाई है। अब सवाल यह है कि क्या वह अब ख़ुद को खड़ी कर पाएगी।
