कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का मानना है कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठजोड़ में शामिल नहीं होने के बावजूद उनकी पार्टी ज़बरदस्त ढंग से लड़ेगी और उसका प्रदर्शन इतना अच्छा होगा कि लोग चौंक जाएँगे। दुबई में शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने बलबूत चुनाव लड़ेगी, उसकी अपनी खूबियाँ हैं और लोगों को वह चौंका देगी।