चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। पिछले कुछ सालों में राजनीतिक दलों, नेताओं ने सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाई है और अपने हर दिन के कार्यक्रम फ़ेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट किया है। इससे वे आसानी से लाखों लोगों से जुड़े रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया में कई बार फ़ेक न्यूज़ चला कर लोगों को गुमराह करने की भी कोशिश की जाती है।