ग़ैर-कांग्रेस ग़ैर-बीजेपी मोर्चे के गठन में रुकावटें आ रही हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने तीसरा मोर्चा बनाने की दिशा में सक्रिय के चंद्रशेखर राव से बुधवार को मुलाक़ात नहीं की। राव दिल्ली में हैं। यादव ने उनसे मुलाक़ात को यह कह कर टाल दिया कि वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री से 6 जनवरी के बाद मिलेंगे।
तीसरे मोर्चे में रुकावट, अखिलेश-माया ने केसीआर से मुलाक़ात टाली
- जोड़-तोड़
- |
- 29 Mar, 2025
ग़ैर-कांग्रेस ग़ैर-बीजेपी मोर्चा में रुकावट, अखिलेश, मायावती ने के चंद्रशेखर राव से मुलाक़ात टाली, चंद्र बाबू नायडू ने केसीआर पर किया तंज

पहले यह तय हुआ था कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के घर पर दोनों नेताओं की मुलाक़ात होगी। अखिलेश यादव ने तीसरे मोर्चे के गठन की कोशिश करने के लिए राव की तारीफ़ की, पर यह भी कहा कि वे उनसे बाद में मिलेंगे। यादव यह कह चुके हैं कि समाजवादी पार्टी के बग़ैर किसी ग़ैर बीजेपी गठबंधन का निर्माण नहीं हो सकता।
माया की बेरुखी
बहुजन समाज पाार्टी की प्रमुख मायावती का भी यही रुख रहा। हालांकि वे दिल्ली में ही थीं, पर उन्होंने केसीआर से मुलाक़ात का समय तय नहीं किया। सपा और बसपा मिल कर काम कर रहे हैं। समझा जाता है कि वे कम से कम अगले आम चुनाव तक एक साथ ही रहेंगे और उनका फ़ैसला साझा होगा। यह इससे भी समझा जा सकता है कि हाल के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने पर दोनों नेता उनके शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए। मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बाहर से समर्थन देने का एलान तो कर दिया, पर वे ख़ुद शपथ ग्रहण से दूर रहीं।