मध्य प्रदेश में 230 नवनिर्वाचित विधायकों में से 205 करोड़पति हैं। इन विधायकों ने ही अपनी संपत्ति के बारे में यह जानकारी दी है। चुनाव लड़ने के लिए चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार यदि विधायकों की औसत संपत्ति निकाली जाए तो 11.77 करोड़ रुपये होती है। चुने गए विधायकों में सबसे अमीर विधायक बीजेपी से हैं।
एमपी: 230 नए विधायकों में से 205 करोड़पति, 90 पर आपराधिक केस
- मध्य प्रदेश
- |
- 7 Dec, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीतकर आए नये विधायकों द्वारा दिए गए हलफनामे के आधार पर एडीआर ने रिपोर्ट जारी की है। जानिए, इन विधायकों का कैसा बैकग्राउंड है।

विधायकों द्वारा चुनाव आयोग को दी गई इस जानकारी का विश्लेषण एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने किया है। इसके अनुसार, रतलाम शहर से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप 296 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ सूची में शीर्ष पर हैं। उनकी पार्टी के सहयोगी संजय सत्येन्द्र पाठक 242 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 134 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ तीन सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं।