मध्य प्रदेश के ‘बल्लामार’ बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की करतूत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीख़ी नाराजगी जताने का बीजेपी नेताओं पर थोड़ा सा भी असर होता नज़र नहीं आ रहा है। भोपाल में ‘ऑन कैमरा’ मुख्यमंत्री कमलनाथ का ख़ून बहाने की धमकी देने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक और भोपाल जिला बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ़ मम्मा को शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था लेकिन शाम को उन्हें जमानत मिल गई। मम्मा ने गुरुवार को विधानसभा का घेराव करते हुए ‘ख़ून’ बहाने की धमकी दी थी। इस मसले पर राज्य विधानसभा में शुक्रवार को जोरदार हंगामा भी हुआ था।
मोदी की भी नहीं सुनते बीजेपी नेता, दे रहे हैं ख़ून बहाने की धमकी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 20 Jul, 2019

आकाश विजयवर्गीय की करतूत पर प्रधानमंत्री मोदी के तीख़ी नाराजगी जताने का बीजेपी नेताओं पर थोड़ा सा भी असर होता नज़र नहीं आ रहा है।