देश के कई सूबों और केन्द्र शासित प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोना के हालात पूरी तरह बेकाबू हो गये हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बना। भोपाल में एक ही दिन में कोरोना पीड़ितों की मौतों का भी नया रिकॉर्ड सामने आया है। भोपाल में हर 13 मिनट में एक मौत दर्ज हो रही है।
कोरोना: एमपी में भी हालात बेकाबू, श्मशान-कब्रिस्तान में लंबी लाइन
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 16 Apr, 2021

जलती चिताएं।
देश के कई सूबों और केन्द्र शासित प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोना के हालात पूरी तरह बेकाबू हो गये हैं।
भोपाल में कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित दो श्मशान घाट और एक कब्रिस्तान में गुरुवार को 112 कोरोना संक्रमित और संदिग्धों के शव पहुंचे। हालांकि सरकारी आंकड़ों में महज चार मौतें भोपाल में होना दर्शाया गया। उधर, शवों की कतार देख इन श्मशान घाट और कब्रिस्तान में कार्य करने वाले कर्मी भी थर्रा उठे।