loader

हाथ ठेला पर बीमार की ख़बर दिखाई तो 3 पत्रकारों पर FIR

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कथित बदहाली से जुड़ी ख़बर दिखाना तीन पत्रकारों को ‘महंगा’ पड़ गया है। कलेक्टर के आदेश पर हुई जांच के बाद तीनों पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

न्यूज 24, न्यूज 18 और पत्रिका समाचार पत्र के रिपोर्टरों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 505 और 59 में मुक़दमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि रिपोर्ट कुंजबिहारी कौरव, अनिल शर्मा और एन.के. भटेले ने झूठी और भ्रामक ख़बर का प्रसारण एवं प्रकाशन किया।

ताज़ा ख़बरें

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कथित बदहाली से जुड़ा एक वीडियो 15 अगस्त को वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद ख़बर चली थी। पत्रकारों ने अपनी ख़बरों में बताया था, ‘भिंड जिले के एक गांव के 76 वर्षीय ज्ञान प्रसाद विश्वकर्मा को बीमार होने के बाद अस्पताल ले जाने के लिये एंबुलेंस नहीं मिली। कई बार 108 पर फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस मौक़े पर नहीं पहुंची, इसके बाद परिवार के सदस्य मरीज को ठेले पर बैठाकर 5 किमी दूर अस्पताल ले जाने को मजबूर हुए।’

खबर में यह भी दावा किया गया था, ‘पीड़ित बीपीएल है। बावजूद इसके उसे सहायता नहीं मिल पायी।’ इस खबर के प्रसारण के बाद जिला कलेक्टर सतीश कुमार ने जांच बैठाई थी। दबोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव कौरव की अगुवाई में टीम ने जांच की थी।

डॉक्टर कौरव ने कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट में खबर को फर्जी करार दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि एम्बुलेंस के लिए कोई फोन नहीं किया गया था। पीड़ित परिवार पीएम आवास योजना, पेंशन योजनाओं और बीपीएल कार्ड सहित सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहा है। इसके बाद कौरव की ही शिकायत पर दबोह पुलिस ने तीनों पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

उधर ख़बर चलाने वाले पत्रकारों का आरोप है कि ख़बर से ग़ुस्साये स्वास्थ्य अमले और प्रशासन ने गलत रिपोर्ट देकर उन्हें फंसाया है और उनकी ख़बर सही थी।

उनका आरोप है कि प्रशासन ने दबाव डालकर ज्ञान प्रसाद विश्वकर्मा के परिवारजनों से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवाये, कहा गया कि हस्ताक्षर नहीं करोगे तो आगे से सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाओगे। उन्होंने दावा किया है कि फर्जी ढंग से उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

एफआईआर के बाद पत्रकार बिरादरी भी लामबंद है। आरोप लगा रही है कि चौथे स्तंभ को दबाया जा रहा है। पूरे मामले की शिकायत भोपाल में आला अफसरों और नेताओं से भी की गई है।

उधर पीड़ित ने भी आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने एक कोरे कागज पर उसके हस्ताक्षर लिये। अधिकारियों ने धमकी दी कि अगर मैं मीडिया से कुछ भी बोलूँ तो मुझे मिल रही सरकार की योजनाओं के लाभ को रोक देंगे। पूरे मामले पर विपक्ष सरकार और बीजेपी को इस मामले में घेर रहा है।

‘सत्य हिन्दी’ ने भिंड कलेक्टर और एसपी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही प्रतिक्रिया के लिये उपलब्ध नहीं हो पाये।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें