एक समय सोनिया और राहुल गांधी के बेहद करीबी नेताओं में शुमार रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने कहीं ‘ठग’ तो नहीं लिया? मध्य प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में यह सवाल तेजी से ‘गूंज’ रहा है। राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बाद सिंधिया का राजनीतिक भविष्य मुक्कमल तौर पर तय हो जायेगा। मगर सिंधिया समर्थकों की चिताएं, अपने राजनीतिक आका और स्वयं के भविष्य को लेकर अभी से बढ़ी हुई हैं।