मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के उस प्राइवेट हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है, जिसने बकाया राशि ना चुकाने पर एक बुर्जुग मरीज को अस्पताल के बेड से बांध दिया था। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल के संचालक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश: बुजुर्ग को बंधक बनाने वाला अस्पताल सील, संचालक पर एफ़आईआर
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 9 Jun, 2020

हॉस्पिटल के बेड से बंधे बुजुर्ग।
मध्य प्रदेश में बकाया राशि ना चुकाने पर बुजुर्ग को बेड से बांधने वाले हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। साथ ही संचालक पर एफ़आईआर की गई है।
बता दें, शनिवार को सोशल मीडिया पर बुजुर्ग का वीडियो और तसवीरें वायरल हुई थीं। बुजुर्ग राजगढ़ जिले के रूनायरा गांव के रहने वाले हैं और उनका नाम लक्ष्मीनारायण दांगी (65 वर्ष) है।