प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार ताल ठोककर कहते हैं, भारत बहुत शीघ्र विश्व की तीसरी ताक़त बन जायेगा। वे डबल इंजन सरकारों का जिक्र भी निरंतर करते हैं। डबल इंजन यानी केन्द्र की तरह राज्यों में भी भाजपा या एनडीए के दल वाली सरकार, लेकिन इन सरकारों के आर्थिक हालात बद से बदतर होते चल जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार भी इस क्रम में बड़ा उदाहरण है। साल भर का औसत निकाला जाये तो ‘मप्र के खटारा आर्थिक इंजन’ को घसीटने के लिए 5 हजार करोड़ महीने का ‘ईंधन’ लग रहा (कर्ज लेना पड़ रहा) है।