कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में भले ही दहशत का माहौल हो लेकिन मध्य प्रदेश में सत्ता को लेकर संघर्ष छिड़ा हुआ है और ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोरोना वायरस को रोकना नाथ सरकार की प्राथमिकता है? क्या विपक्षी दल बीजेपी मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ख़तरे को लेकर चिंतित और संजीदा है? ये और ऐसे अनेक सवाल, कांग्रेस और बीजेपी द्वारा प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए चली जा रहीं एक से बढ़कर एक सियासी चालों के बीच मध्य प्रदेश का आम आदमी उठा रहा है।
कोरोना: मप्र में बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं को कुर्सी की चिंता, जनता की नहीं!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 19 Mar, 2020

दुनिया भर में भले ही कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल हो लेकिन मध्य प्रदेश में नेताओं को सिर्फ कुर्सी की चिंता है और जनता की परेशानियों से शायद उन्हें कोई मतलब ही नहीं है।
मध्य प्रदेश में फिलहाल कोरोना का कोई पाॅजीटिव रोगी अभी तक नहीं मिला है। विदेश से आने वाले और अपने काम या रोजी-रोटी के लिए विदेश जाने वालों पर शासन और प्रशासन नज़र रख रहा है। भोपाल और इंदौर में विदेश से लौटे कुछ लोगों को मंगलवार को स्वास्थ्य महकमे ने अपनी निगरानी में ले लिया। भोपाल में बुधवार को एक एयर होस्टेस और दो अन्य नागरिकों को विदेश से वापस आने के बाद अलग रखा गया है।