कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में भले ही दहशत का माहौल हो लेकिन मध्य प्रदेश में सत्ता को लेकर संघर्ष छिड़ा हुआ है और ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोरोना वायरस को रोकना नाथ सरकार की प्राथमिकता है? क्या विपक्षी दल बीजेपी मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते ख़तरे को लेकर चिंतित और संजीदा है? ये और ऐसे अनेक सवाल, कांग्रेस और बीजेपी द्वारा प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए चली जा रहीं एक से बढ़कर एक सियासी चालों के बीच मध्य प्रदेश का आम आदमी उठा रहा है।