मंत्री ने कहा, “ये पर्यावरण को शुद्ध करने की यज्ञ चिकित्सा है, ये धर्मान्धता नहीं है, ये कर्मकांड नहीं है। हम सब दो-दो आहूतियां डालें, अपने खाते का पर्यावरण शुद्ध करें और तीसरी लहर हिंदुस्तान को छू नहीं पाएगी।”
ऊषा ठाकुर इस तरह के बयानों के लिए चर्चा में रही हैं। बीते महीने उन्होंने कोरोना को भगाने के लिए इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर पूजा-अर्चना की थी।