भारतीय राजनीति को ‘कांग्रेसमुक्त’ करने के भारतीय जनता पार्टी के ‘अभियान’ को लेकर पार्टी में ही ‘रार’ तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में एक सीनियर भाजपा नेता ने तो दो टूक कह दिया है, ‘कांग्रेस से आ रहे लोगों का मजबूरी में स्वागत करना पड़ रहा है।’ कांग्रेस ने तंज कर कहा है कि 'कचरा' 'डस्टबिन' में ही जा रहा है और बीजेपी ने खुद यह स्वीकार किया है।