मध्य प्रदेश के महू कंटोनमेंट एरिया में सेना के दो ट्रेनी अफ़सरों एवं उनकी महिला मित्रों के साथ मारपीट, लूटपाट, फिरौती मांगने और एक युवती से गैंगरेप मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव में ज़ुबानी जंग छिड़ गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती भी मामले में कूद पड़ी हैं।
एमपी गैंगरेपः मोहन यादव और पुलिस के बयानों में दब गया मामला
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश के महू में गैंगरेप का मामला लगभग रफादफा हो गया है। पुलिस ने कुछ आपराधिक छवि वाले लोगों को इस मामले में आरोपी के रूप में पकड़ा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस कह रही है कि महिला ने गैंगरेप की बात से इनकार कर दिया है।
