बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस को लेकर राजनीति पूरे उफान पर है। ईडी की पूछताछ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दो टूक कहा है, ‘नेशनल हेराल्ड की परिसंपत्तियों से लेकर अन्य वित्तीय कामकाज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा ‘देखा’ करते थे। सोनिया-राहुल के इन ‘दावों’ में न केवल सच्चाई है, बल्कि बहुत दम भी है।
नेशनल हेराल्ड: ऐसे खुर्द-बुर्द हुई मध्य प्रदेश की प्रॉपर्टी!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 6 Aug, 2022

भोपाल और इंदौर से जुड़ी एसोसिएट जनरल्स लिमिटेड (एजेएल) की मिल्कियतों को ‘खुर्द-बुर्द’ करने के आरोपों की ‘सत्य हिन्दी’ द्वारा पड़ताल की जा रही है। पड़ताल के दौरान कुल चार स्टोरी की जाएंगी। पढ़िए, पहली स्टोरी।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर से जुड़ी एसोसिएट जनरल्स लिमिटेड (एजेएल) की मिल्कियतों को ‘खुर्द-बुर्द’ करने के आरोपों की ‘सत्य हिन्दी’ द्वारा की गई पड़ताल (सत्य हिन्दी के पास इस मामले से जुड़े अनेक दस्तावेज हैं) के अनुसार अखबार के नाम पर मिली जमीन को ‘बेखौफ’ होकर ‘ठिकाने’ लगाया गया।
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 41 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह द्वारा एजेएल को भोपाल और इंदौर में आवंटित की गई जमीन से जुड़े गड़बड़झाले की जांच कराये जाने का एलान किया है। शिवराज सरकार में नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीनियर आईएएस से जांच कराने की घोषणा करते हुए दोनों ही शहरों की संपत्तियों को सील करने की बात भी कही है। इसके बाद उन लोगों में हड़कंप है, जिन्होंने इन भूखंडों पर अवैधानिक तरीके से निर्माण कर बेच दिये हैं अथवा इसका नियम विरूद्ध उपयोग कर रहे हैं।