बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर शहीद पुलिस अफ़सर हेमंत करकरे के ख़िलाफ़ ज़हर उगला है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि हेमंत करकरे देशभक्त नहीं हैं। हेमंत करकरे ने मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले में देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा दी थी। 

भोपाल के सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ने शुक्रवार को कहा, “एक इमरजेंसी जैसे हालात 2008 में भी बने थे, जब मालेगांव बम धमाकों में मुझे जेल के अंदर किया गया था। हेमंत करकरे को जिसको लोग देशभक्त कहते हैं लेकिन वास्तव में जो देशभक्त हैं, वे उसे देशभक्त नहीं कहते, उसने मुझे पढ़ाने वाले मेरे आचार्य की उंगलियां तोड़ दी थीं।”