अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृहनगर ग्वालियर में जमकर दहाड़ीं। इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पहुंची प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के साथ-साथ भाजपा एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया पर जमकर निशाने साधे। सिलसिलेवार भ्रष्टाचार के मामले गिनाये। उन्होंने मणिपुर हिंसा का राजनीतिकरण करने का बड़ा आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाया।