इस खबर के साथ दी गई फोटो को गौर से देखिए। यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक रेस्टोरेंट की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ डिनर करने पहुंचे हैं। रेस्टोरेंट में जो अन्य लोग या परिवार खाना खा रहे होते हैं वो शिवराज परिवार को देखकर चौंकते हैं। शिवराज उनसे सामान्य शिष्टाचार की बातें पूरी तरह संयमित होकर कर रहे हैं। इसी बीच वहां एक परिवार अपने बच्चे का बर्थ डे मनाने पहुंचता है तो शिवराज उस आयोजन में भी शामिल हो जाते हैं। वो बच्चे को केक तक खिलाते हैं। यह फोटो और वीडियो फौरन ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और मंगलवार को भी वायरल है। लोग इस पर बात कर रहे हैं। चारों तरफ शिवराज की सादगी के चर्चे हैं।
'मामा जी' इतने कूल कैसे दिख रहे हैं, क्या खुशी है जो छिपा रहे हैं
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे आए हुए मंगलवार को तीसरा दिन है लेकिन एमपी में भाजपा आलाकमान यानी मोदी-शाह किसे सीएम बनाएंगे, कहीं कोई अटकलबाजी नहीं है। प्रमुख दावेदार शिवराज सिंह चौहान ऐसे नजर आ रहे हैं, जैसे वो इस मोह से दूर हों। कहीं कोई बेचैनी नहीं।

शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ सोमवार की रात भोपाल के एक रेस्टोरेंट में।