महाराष्ट्र में सपा नेता अबू आज़मी के मुगल शासक औरंगज़ेब की तारीफ़ करने वाले बयान ने सियासी तूफ़ान खड़ा कर दिया है। उनके ख़िलाफ़ मुंबई और ठाणे में मुक़दमे दर्ज किए गए हैं। शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है। लेकिन सवाल यह है कि अबू आज़मी के ख़िलाफ़ मुक़दमा क्यों दर्ज हुआ? इसके पीछे क्या राजनीतिक वजहें हैं, और शिवसेना-बीजेपी इसे क्यों भुनाने की कोशिश कर रही हैं?