बॉलीवुड स्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि फिल्म स्टार सलमान खान और उनके पिता को एक धमकी भरा खत मिला है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार सुबह पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच के लिए सलमान खान के घर पर पहुंची।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान का हश्र भी ऐसा ही करने की धमकी इस खत के जरिए दी गई है। धमकी भरा खत मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा सकती है।
सलमान खान के पिता हर रोज बांद्रा में अपने घर के बाहर टहलने के लिए जाते हैं। पुलिस का कहना है कि सलीम खान रविवार को जैसे ही घूमने के लिए निकले तो उन्हें यह खत मिला जिसमें उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई।























.jpg&w=3840&q=75)

.jpeg&w=3840&q=75)
